उत्तराखंड की
रहस्यमयी झील
जो बदलती है अपना रंग
Pic Src - Lokesh Negi
नैनीताल में स्थित है रहस्यमयी झील '
खुर्पाताल
'
नैनीताल से मात्र 12 किलोमीटर दूर स्थित है '
खुर्पाताल
'
स्थानीय लोगों के अनुसार यह झील साल में
तीन बार
बदलती है रंग
Pic Src - Neeraj Pant
कभी
लाल
, कभी
हरा
, तो कभी
धानी
रंग की दिखाई देती है झील
वैज्ञानिकों के अनुसार झील के अंदर मौजूद है करीब 35 से 40 तरह के
शैवाल
जब शैवाल
बीज
छोड़ती है, तब
सूरज
की किरणों की वजह से इसमें अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं
खुर्पाताल
सिक्रेट डेस्टिनेशन
के नाम से है फेमस
यहाँ देखें