उत्तराखंड का रहस्यमयी पर्वत
जिस से डरते हैं इंसान
देहरादून से करीब 200 km की
दूरी पर है '
खैंट पर्वत
'
जिस से डरते हैं यहाँ के वासी
टिहरी के घनसाली से कुछ ही दूर स्थित है
खैंट पर्वत
जिसे कहा जाता है
परीलोक
खैंट पर्वत (परिलोक) पर खिलते हैं
वर्ष भर फल-फुल
खैंट पर्वत की चोटियों में बसती है परियां
स्थानीय लोग इन परियों को '
आँछरी
' या "
भराड़ी
" कहते हैं
आँछरियों को नहीं भाता शोरगुल और चटकीला रंग इसलिए यहां है इन बातों की मनाही
कोई व्यक्ति पसंद आने पर आँछरियां हर ले जाती है अपने साथ